काठमांडू में टेकऑफ के दौरान विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार, 18 यात्रियों के शव मिले

Date:

Share post:

नई दिल्ली: नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान इस विमान में आग गई। नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई है। इस हादसे में इनमे से 18 यात्रियों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

इस विमान में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के आनुसार पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही है। इस हादसे में इनमे से 18 यात्रियों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल से आ रही तस्वीरों में धुएं का गुबार जरुर उठता दिख रहा है।

यह हादसा आज सुबह करीब 11 बजे घटीत हुआ है। वहीं हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गयी है। फिलहाल पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। इस बाबत ‘मायरिपब्लिका’ समाचार पोर्टल ने बताया कि प्राधिकारियों ने विमान दुर्घटना के बाद TIA को बंद कर दिया है। हवाई अड्डा बंद होने के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है।

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...