जलालपुर तालुका के खारा-अब्रामा गांव में हुए हत्याकांड में शामिल तीन दोस्तों को गिरफ्तार करने के बाद जलालपुर पुलिस ने रिमांड के दौरान अलग-अलग सामान बरामद किया, जिसमें हत्या में प्रयुक्त मुख्य औजार बेसबॉल स्टिक को जब्त करने के बाद जलालपुर पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला.बताया जा रहा है कि मृतक युवक मोहम्मद कपाड़िया उसका अपना दोस्त था।
