नीमराना ग्राम में देर रात 7 दुकानों पर चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आयी है। इनमें होली टीबा स्तिथ लोकित कम्प्यूटर ई-मित्र की दुकान का ताला तौड़कर दुकान में रखे 18500 रुपये, भारती जन आरोग्य केंद की दवा की दुकान से 3000 हजार रुपये, ग्राम सेवा सहकारी समिति की शटर का ताला तौड़कर अंदर रखी अलमारी को चोरों द्वारा खंगाली गयी मगर कोई नगदी नही मिली ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थप जोगेंद्र यादव ने बताया कि यह दूसरी घटना हैं।
पूर्व दो वर्ष पहले भी चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमे दो लाख दस हजार रुपये चोरी हुए थे जो अभी तक पुलिस बरामद नही कर पाई। उधर पुरानी तहसील से नीमराना फोर्ट को जाने वाले रास्ते पर श्री श्याम ज्वेलर्स की दुकान के मालिक का कहना हैं कि दुकान का ताला तोड़कर करीब 13 से 14 लाख की ज्वेलरी चोरी कर ले गए जिसकी घटना सी सी टीवी कैमरे रिकॉर्ड हैं।
पुरानी सरकारी अस्पताल के पास रामकिशन प्रजापत की दवा की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 700 रुपये चोरी कर गए व उससे कुश ही संजय शर्मा के घर का ताला तोड़कर अंदर खड़ी मोटरसाइकिल को ले जाने की कोशिश की मगर चोर उसमें कामयाब नही सके एवं शेरसिंह प्रजापत की दर्जी की दुकान का भी टाला तौडा गया मगर उसमे चोरों कुछ हाथ नही लगा चोरी घटना से पीड़ित दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस दी पुलिस सी सी टीवी कैमरों के माध्यम से जाँच पड़ताल में जुटी हैं।
