लखनऊ: गुरुवार(18 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें अभी तक 4 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है वहीं 23 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। चंडीगढ़ एक्सप्रेस के इस हादसे के कारण कई सारी ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ वहीं दो ट्रेन अभी तक कैंसल कर दी गई है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर रेलवे बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण ये भीषण हादसा हुआ। हादसे के कारण की बात करें तो अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। गोंडा जिले में हादसा गोरखपुर रेलखंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
रेलवे बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- वाणिज्यिक (कमर्शियल) नियंत्रण: 9957555984
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
- मारियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
बजाव कार्य में जुटे कर्मचारी
वहीं इस हादसे की खबर फैलते ही रेलवे विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गई है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मेडिकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।