Gujarat News: सूरत में ATS ने ड्रग्स फैक्ट्री में छापा मार 20 करोड़ का कच्चा माल जब्त

Date:

Share post:

Gujarat News: गुजरात एटीएस (Anti Terror Squad) ने सूरत में एक औद्योगिक इकाई पर छापेमारी की. यहां ड्रग्स बनाया जा रहा था. एटीएस ने लगभग 20 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है. एटीएस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया भी किया है. यह इकाई सूरत के पलसाना तालुका में पाई गई है. यह जानकारी गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने दी.

एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम बुधवार रात मौके पर पहुंची तो उन्हें परिसर पर छापा मारा. इसके बाद परिसर के अंदर जाकर मुआयना किया. जब एटीएस की टीम अंदर गई तो उन्हें ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान नजर आया. इसके बाद एटीएस की टीम ने यूनिट को सील कर दिया.

करोड़ों रुपये की कीमत की दवाइयां बरामद
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गईं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है. यह दवाइयां बाजार में नहीं उतारी जानी चाहिए थीं, जो विशेष तरीके से नशीले पदार्थों के निर्माण में उपयोग की जाती हैं. छापामारी के दौरान पुलिस ने इस फैक्ट्री से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों और साक्ष्यों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अवैध दवाइयों के उत्पादन और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. औद्योगिक इकाई के मालिक का पता नहीं चल पाया है.

पहले भी मिली है ऐसी यूनिट
बता दें कि पहले भी गुजरात में ड्रग्स बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर कार्रवाई की थी. अप्रैल में छापेमारी एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर की थी. उस वक्त 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामद की गई थी. इसके अलावा 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...