Maharashtra: बर्थडे पार्टी के बाद रील बनाने की मस्ती ने ले ली दो छात्रों की जान

Date:

Share post:

Maharashtra Nagpur Road Accident News: नागपुर (Nagpur) में एक एक्सीडेंट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई. इनकी उम्र 19-20 साल है. इस कार में पांच स्टूडेंट्स सवार थे. दुर्घटना इतना जबर्दस्त था कि दो छात्रों की मौके पर मौत (Death) हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी एक अन्य मित्र की जन्मदिन पार्टी (Birthday Party) मनाकर आ रहे थे. यह दुर्घटना आधी रात को 2.30 बजे हुई है.
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रील बनाने के चक्कर में हुई है. इन छात्रों ने पार्टी में शराब पी रखी थी. छात्र घर में किसी को बताएं बिना पिता की कार लेकर रवाना हो गए थे. शराब की पार्टी करने के बाद बिरयानी खाने की उनकी इच्छा हुई. बिरयानी की खोज में वह घर से रवाना हुए, मौज मस्ती के मूड में होने से ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा रहे थे और इस दौरान उन्होंने क्लिप भी बनाई.
बैरिकेड से टकराकर पलटी खा गई कार
मौज मस्ती के धुन में उन्होंने कार की तेज गति कर दी. इस बात का उन्हें एहसास नहीं हो पाया और कार से नियंत्रण छूट गया. कार सड़क पर बैरिकेड से टकराने के बाद तीन-चार पलटी खाकर ठहर गई. पुलिस की जांच में छात्रों में शराब सेवन का भी प्रमाण मिला है.
दुर्घटना पर पुलिस का आया यह बयान
उधर, नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन छात्रों में से दो की हालत में मामूली सुधार हुआ है. एक की अवस्था चिंताजनक है और दो लोगों की मौत हो गई है. यह बच्चे कार में बैठकर रील बना रहे थे, और गलत तरीके से कार चला रहे थे. गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है. इससे लग रहा है कि गाड़ी कितनी स्पीड में थी और सभी शराब के नशे में थे.

Related articles

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में सहायक भूमिका निभाने वाले अभिनेता ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) की आत्महत्या की खबर ने मनोरंजन उद्योग और...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 36 वर्षीय ललित मनचंदा का निधन 21 अप्रैल 2025 को...

एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/ एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स का स्वर्ण जयंती समारोह 1 मई को….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आयोजन का अवलोकनएसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स (ACTAPE)...

बहुत सुंदर और भावुक मोटिवेशनल स्पीच का अंश है, जिसे RLG Production के माध्यम से प्रसारित किया गया है। इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह इसका पूरा विवरण प्रस्तुत है:विवरण:स्पीच का शीर्षक:"अब शिकायत किससे...

इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की खरीद पर लागू कर (टैक्स) और इससे संबंधित छूट, सब्सिडी, और अन्य वित्तीय लाभों का पूरा विवरण निम्नलिखित है।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह जानकारी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद से जुड़े...