गुजरात के अंकलेश्वर में इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक

Date:

Share post:

Gujarat On Job Interview : गुजरात के अंकलेश्वर में जॉब के इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं के भीड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान इतनी भारी संख्या में युवा पहुंचे थे कि वहां रेलिंग तक टूट गई और कई छात्र गिर गए. इस वीडियो को अब गुजरात कांग्रेस ने शेयर करते हुए बीजेपी को घेरा है.
गुजरात कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ” बीजेपी की सरकार के 30 साल के शासन काल में गुजरात में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी. देश का सब से बड़ा कैंसर बेरोजगारी है.”
वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत- कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, ”चुनाव से पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत है. गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बाहर इंटरव्यू देने के लिए भारी संख्या में युवक पहुंचे! भीड़ की वजह से रेलिंग टूट गई.”
इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं की भीड़
बता दें कि अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान भारी संख्या में बेरोजगार युवक पहुंचे थे. संख्या अधिक होने की वजह से युवा एक दूसरे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर रेलिंग टूट जाती है. भरूच जिले के अंकलेश्वर में लॉर्ड्स प्लाजा होटल में जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से ओपन इंटरव्यू आयोजित की गई थी. हजारों युवाओं की भीड़ जुटने से होटल की रेलिंग गिर गई, जिसमें कुछ युवक नीचे गिर गये.
10 पद के लिए हजारों युवा जुटे
हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जगडीया जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. जिसमें सिर्फ 10 पदों पर भर्ती होनी थी, कुछ ही समय में हजारों अभ्यर्थी नौकरी पाने की उम्मीद लेकर पहुंचे. भारी भीड़ की वजह से स्थिति विकट हो गई.

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...