Saputara Bus Hadsa: सूरत से आ रही लग्जरी बस सपुत्र घाट पर खाई में गिरी, सवार थे 70 यात्री। सूरत से आ रही एक लग्जरी बस सापुतारा घाट पर गहरी खाई में गिर गई है. सापुतारा पुलिस और 108 टीम ने घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बस में 70 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है.
