नई दिल्ली: देश में टमाटर का दाम और भी ज्यादा लाल हो गया है। अब टमाटर 100 के पार पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी के सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 93 रुपए है। वहीं कई रिटेल स्टोर पर टमाटर की कीमत 100 से भी उपर जा चुका है। टमाटर के साथ आलू और प्याज के दाम भी काफी बढ़ गया है। सब्जी इतनी महंगी हो चुकी है कि आम लोगों का बजट बिगड़ गया है। अब देश के लोगों को इस बजट से उम्मीद है। 23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। जिसपर आम जनता की निगाहें टिकी है। टमाटर के बढ़ते दामों के पीछे का कारण बताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पाई। जिसके कारण पिछले सप्ताह कीमतों में तेज वृद्धि हुई है।
मार्केट का हाल
बता दें कि दिल्ली के रिटेल स्टोर में प्याज 46.90 रुपए प्रति किलोग्राम और आलू 41.90 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहे हैं। वहीं सरकारी रेट की मानें तो दिल्ली में प्याज 50 रुपए प्रति किलोग्राम और आलू 40 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहा है। इसके अलावा मार्केट में दूसरी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। दिल्ली के दुकानों में को तोरी 60 रुपए किलो, फ्रेंच बीन्स 90 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए किलो, टिंडा 120 रुपए किलो, हरी शिमला मिर्च 120 रुपए किलो, बैंगन (छोटा) 50 रुपए किलो, बैंगन (बड़ा) 59 रुपए किलो है।
किसानों की उम्मीद
इस बार बजट से हर घर में फसल पहुंचाने किसानों की भी खास उम्मीद है। कुछ समय पहले तेलंगाना राज्य की सरकार ने एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें किसानों का कर्ज माफ करना भी शामिल था। तेलंगाना सरकार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र, झारखंड और पंजाब जैसे राज्यों की सरकार ने भी किसानों का कर्ज माफ करने की अपील की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सरकार इस आम बजट में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि सरकार के ऐसा करने से भी किसानों की इनकम पर इसका कोई ज्यादा असर नहीं होगा। किसानों की इनकम बढ़ाने को लेकर यबी सरकार कोई ऐलान कर सकती है।