SBI ने 1000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, नही देना होगा रिटन एग्जाम

Date:

Share post:

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बीते 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है। SBI द्वारा बीते शुक्रवार 19 जुलाई को जारी नोटीफिकेशन के आधार पर रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और अन्य के कुल 1040 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होनी है।

SBI के नोटीफिकेशन की मानें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन बीते 19 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 8 अगस्त रखी गई है।

SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
नोटीफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में सामान्य और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, OBC और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करेंगें ।

SBI भर्ती हेतु आयु सीमा
SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक है। लेकिन इसमें आयु की गणना एक अप्रैल 2024 को आधार मानकर ही होगी। वहीं आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा रही है।

क्या है शैक्षणिक योग्यता
इस सरकारी भर्ती में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। उम्मीदवार जरुरी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कैसी होगी चयन प्रक्रिया
SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग के बाद इंटरव्यु, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार होगा। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...