जिस तरह जीवित रहने के लिए नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह अच्छी सेहत के लिए नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं. फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है. ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. आज कल तो फेक लाफ्टर थैरेपी भी काफी चलन में है. इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं. इसी कड़ी में आज आरएलजी प्रोडक्शन आपको हंसाने के लिए लाया है कॉमेडी वीडियो जिसमें मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता बी आशीष हंसाते हंसाते आपको पागल बना देंगे।