उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर शिंदे गुट का बड़ा बयान, ‘शायद एक दूसरे से…’

Date:

Share post:

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की मुलाकात से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज एक मुलाकात ने महाराष्ट्र की सियासत में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी. दरअसल महाराष्ट्र के मौजूदा सत्र के आखिरी दिन बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता अपने प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे गुट की आला नेताओं से मिलते जुलते नजर आए.
बीजेपी नेता शिवसेना-यूबीटी के शीर्ष नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए दिखाई दिए. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान भवन में लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे और अचानक वहां डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंच गए. जब लिफ्ट रुकी तो उसमें मौजूद कुछ लोगों को बाहर जाने को कहा गया. फडणवीस ने ठाकरे को अपने साथ आने का इशारा किया.
मुस्कुराकर ठाकरे ने मानी फडणवीस की बात
प्रवीण दारकेकर और मंत्री चंद्रकांत पाटिल जैसे अन्य लोग पहले से ही लिफ्ट के अंदर मौजूद थे. मुस्कुराते हुए ठाकरे ने उनकी बात मान ली और ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की मंजिल पर चले गए, लेकिन उतरने के बाद दोनों विपरीत दिशाओं में चले गए. बाद में जब मीडियाकर्मियों ने ठाकरे से कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने सहजता से जवाब दिया कि यह महज संयोग था और कुछ नहीं.
वहीं एक अन्य घटनाक्रम में पाटिल ने ठाकरे, विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे, पूर्व मंत्री अनिल परब और अन्य लोगों से शिवसेना-यूबीटी दफ्तर में मुलाकात की. वहां खुशनुमा सौहार्द का माहौल था. मुस्कुराते हुए पाटिल ने परब को चॉकलेट दी और आगे के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
संभावनाओं से किया इनकार
परब ने हाल ही में संपन्न एमएलसी चुनाव लड़ा है. चुनाव के नतीजे एक जुलाई को आने की उम्मीद है. वहीं ठाकरे ने बीजेपी विजिटर से कहा कि वे हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. हालांकि, महायुति के सहयोगी शिवसेना के नेता भरत गोगावले ने इस बात को कोई खास तवज्जो नहीं दी और दोनों के बीच किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार किया.
शिंदे गुट ने क्या कहा?
वहीं उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि ठाकरे-फडणवीस ने शायद एक-दूसरे से नजर मिलाई होगी. सभी राजनीतिक और मीडिया अटकलों को खारिज करते हुए शिवसेना-यूबीटी विधायक वैभव नाईक ने इसे केवल संयोग बताया कि ठाकरे और फडणवीस विधान भवन की लिफ्ट में एक साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं है.

Related articles

जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या अधिनस्त महसूल कार्यालयांमार्फत पुरविण्यात येणाऱ्या सेवांचा नागरिकांनी लाभ घ्यावा*

पी.वी.आनंदपद्मनाभन* ठाणे, राज्यातील नागरिकांना जास्तीत जास्त शासकीय सेवा मोबाईलच्या माध्यमातून उपलब्ध झाल्या पाहिजेत. त्यासाठीची ऑनलाईन प्रणाली विकसीत करा, अशी...

सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी गर्दन और रीढ़...

‘Zero Pendency and Daily Disposal’ Initiative to Resolve Pending Files in Higher and Technical Education Department

P.V.Anandpadmanabhan Mumbai, Jan 16 : The Higher and Technical Education Department is effectively implementing the Zero Pendency and Daily...