उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर शिंदे गुट का बड़ा बयान, ‘शायद एक दूसरे से…’

Date:

Share post:

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की मुलाकात से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज एक मुलाकात ने महाराष्ट्र की सियासत में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी. दरअसल महाराष्ट्र के मौजूदा सत्र के आखिरी दिन बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता अपने प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे गुट की आला नेताओं से मिलते जुलते नजर आए.
बीजेपी नेता शिवसेना-यूबीटी के शीर्ष नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए दिखाई दिए. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान भवन में लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे और अचानक वहां डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंच गए. जब लिफ्ट रुकी तो उसमें मौजूद कुछ लोगों को बाहर जाने को कहा गया. फडणवीस ने ठाकरे को अपने साथ आने का इशारा किया.
मुस्कुराकर ठाकरे ने मानी फडणवीस की बात
प्रवीण दारकेकर और मंत्री चंद्रकांत पाटिल जैसे अन्य लोग पहले से ही लिफ्ट के अंदर मौजूद थे. मुस्कुराते हुए ठाकरे ने उनकी बात मान ली और ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की मंजिल पर चले गए, लेकिन उतरने के बाद दोनों विपरीत दिशाओं में चले गए. बाद में जब मीडियाकर्मियों ने ठाकरे से कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने सहजता से जवाब दिया कि यह महज संयोग था और कुछ नहीं.
वहीं एक अन्य घटनाक्रम में पाटिल ने ठाकरे, विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे, पूर्व मंत्री अनिल परब और अन्य लोगों से शिवसेना-यूबीटी दफ्तर में मुलाकात की. वहां खुशनुमा सौहार्द का माहौल था. मुस्कुराते हुए पाटिल ने परब को चॉकलेट दी और आगे के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
संभावनाओं से किया इनकार
परब ने हाल ही में संपन्न एमएलसी चुनाव लड़ा है. चुनाव के नतीजे एक जुलाई को आने की उम्मीद है. वहीं ठाकरे ने बीजेपी विजिटर से कहा कि वे हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. हालांकि, महायुति के सहयोगी शिवसेना के नेता भरत गोगावले ने इस बात को कोई खास तवज्जो नहीं दी और दोनों के बीच किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार किया.
शिंदे गुट ने क्या कहा?
वहीं उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि ठाकरे-फडणवीस ने शायद एक-दूसरे से नजर मिलाई होगी. सभी राजनीतिक और मीडिया अटकलों को खारिज करते हुए शिवसेना-यूबीटी विधायक वैभव नाईक ने इसे केवल संयोग बताया कि ठाकरे और फडणवीस विधान भवन की लिफ्ट में एक साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं है.

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...