बारिश में हुई मौतों पर दिल्ली सरकार ने लगाया मुआवजे का मरहम

Date:

Share post:

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई भीषण बारिश के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10 लाख का मुआवजा देगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने सभी मृतकों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए आतिशी ने एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने जाव गंवाने वाले लोगों की पहचान कर के तुरंत सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बीती हुई 228 एमएम बारिश ने 11 जिंदगियां निगल ली। अब दिल्ली सरकार ने बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक लेटर जारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व को निर्देशित किया है।
आतिशी मार्लेना ने जारी किया लेटर
एसीएस रेवेन्यू के नाम एक लेटर जारी करते हुए आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली सरकार ने 28 जून को हुई भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वह क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान बारिश और उससे जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों की पहचान करें और उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा प्रदान करें।
28 जून को जलमग्न हुई थी दिल्ली
पिछले करीब डेढ़ महीने से बूंद-बूद पानी के लिए तरह रही दिल्ली 28 जून को पहली ही बारिश में जलमग्न हो गई। बारिश ज्यादा ज़रूर थी लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की खामियां भी कम नहीं थी। लगभग समूची दिल्ली में जलभराव देखने को मिला। इस बारिश की वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कुल 11 लोगों की जान चली गई थी।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...