लोनावला के भुशी डैम में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे

Date:

Share post:

पुणे: पुणे के लाेनावला इलाके के भुशी बांध पर एक बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने गए परिवार के पांच सदस्य पानी में डूब गए। जिसमें से दो के शव बरामद हुए है। बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है। हादसा पानी में नहाने के दौरान हुआ। पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों लोग बह गए।
पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और 13 वर्षीय एक लड़की की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुणे पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश एवं बचाव दलों को मौके पर भेजा गया। देशमुख ने कहा कि ‘‘हमने 40 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़की के शव बरामद किए हैं। घटना में छह वर्षीय दो लड़कियां और चार वर्षीय एक लड़का लापता हैं। ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय में डूब गए।”
बारिश के कारण शवों को निकालने में दिक्कत
पुलिस का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव दल को शवों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरसात के कारण पानी का बहाव भी तेज है। लोनावला इलाके में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और गाड़ियों की लंबी कतारें भी लगी हुई हैं।
2014 में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हुआ भुशी बांध
भुशी बांध महाराष्ट्र के लोनावाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक चिनाई वाला बांध है। 2014 में भारतीय रेलवे ने निजी क्षेत्र की भागीदारी से भुशी बांध को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की। यहां बरसात के समय बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। बरसात और बाढ़ के कारण यहां दुर्घटनाएं भी होती है। इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोनावाला पुलिस और रेलवे ने बांध के पास एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया, साथ ही बांध के आसपास के इलाकों में शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...