BJP सांसद ससुर के विजय रथ को रोकेगी बहू, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Date:

Share post:

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी सांसद रामदास तडस की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार दो बार विरोधियों को मात देकर संसद पहुंचने वाले बीजेपी नेता को अब उनकी खुद की बहू पूजा तडस लोकसभा चुनाव में चुनौती देगी। पूजा तडस ने ससुर समेत पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाये है और वर्धा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
ससुर की जीत की हैट्रिक रोकने उतरी बहू
बीजेपी नेता की बहू पूजा पंकज शेंद्रे तडस ने गुरुवार को अपने 17 महीने के बेटे के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की उपनेता सुषमा अंधारे के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने तडस परिवार पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
ससुर, पति पर लगाये गंभीर आरोप
पूजा तडस ने दावा किया कि करीब तीन साल पहले उनके पति पंकज रामदास तडस को रेप मामले से बचाने के लिए उन्‍हें शादी के लिए मजबूर किया गया। तब से उन्हें यातना दी जा रही है और दुर्दशा हो रही है। उन्होंने लोहे की छड़ से पीटने और घर से निकालने का भी आरोप लगाया।
‘PM मोदी दिलाये न्याय’
पत्रकारों से बात करते हुए पूजा तडस ने कहा, पीएम मोदी 20 अप्रैल को चुनाव प्रचार के लिए वर्धा आ रहे हैं। मैं उनसे मिलकर देश की बेटी के तौर पर न्याय की गुहार लगाना चाहूंगी। मुझे तडस परिवार में एक फ्लैट तक ही सीमित रखा गया था और शारीरिक रूप से एक वस्तु की तरह इस्तेमाल किया जाता था। जब मैंने बेटे को जन्म दिया तो ससुर और पति ने उसे अस्वीकार कर दिया। बच्चे का पितृत्व साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा गया।
पूजा तडस ने कहा, “मैं इस तरह के दुर्व्यवहार, अपने बच्चे के डीएनए टेस्ट के नाम पर अपमान और अन्य प्रकार के उत्पीड़न से गुजर रही हूं… अगर एक सांसद के रूप में रामदास तडस अपनी ही बहू को न्याय नहीं दे सकते, तो समाज के लोगों के लिए वह क्या करेंगे? मैं चाहती हूं कि मेरी मदद के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप हो।”
बीजेपी सांसद ने आरोपों को नाकारा
हालांकि, बीजेपी सांसद रामदास तडस ने बहू के सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, बेटे पंकज और उसकी पत्‍नी पूजा के साथ उनका कोई संबंध नहीं है, वे मेरे साथ नहीं रहते है। उन्होंने मुझे बताए बिना शादी की थी।
उन्होंने कहा, मेरे बेटे की शादी का मुद्दा बहुत पुराना है, लेकिन विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में सियासी फायदे के लिए इसे अब जानबूझकर उठा रहे है। यह मेरी छवि खराब करने के लिए विपक्षी दलों की साजिश है।
लेकिन पूजा तडस ने ससुर के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वह अपने बेटे पंकज से संबंध नहीं रखते है तो वह अभी भी उनके घर में कैसे रह रहे हैं। जबकि मुझे छोटे बच्‍चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया।

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....