Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के रण में राहुल और प्रियंका गांधी की होगी एंट्री, ‘मोदी की गारंटी’ को देंगे तोड़

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के रामटेक में तो वही गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नांदेड में चुनावी जनसभा में दहाड़ लगाई और विपक्ष को खूब कोसा। इस बीच राज्य में बीजेपी को करारा जवाब देने के मकसद से गांधी परिवार मोर्चा संभालने वाला है। जल्द ही महाराष्ट्र के रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री होगी।
महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव का प्रचार करेंगी। इस दौरान वें बीजेपी से मुकाबले के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और इनके लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बताया कि के पहले चरण के लिए राहुल गांधी 13 अप्रैल को भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 15 अप्रैल को चंद्रपुर में होंगी और पार्टी उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार करेंगी।
पहले चरण में महाराष्ट्र की जिन पांच सीटों पर मतदान होगा, उनमें से बीजेपी चार- नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना रामटेक से चुनाव लड़ रही है।
रामटेक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर बाकी चार सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। रामटेक में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे शिवसेना (शिंदे गुट) से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर) प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...