Pune: 1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस के लिए महिला ने की पति की हत्या

Date:

Share post:

महाराष्ट्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने पति के 1 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस के लालच में उसकी हत्या कर दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पीड़ित के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पिंपरी-चिंचवड शहर में एक महिला ने सेना में कार्यरत प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना आलंदी थाना क्षेत्र के चिंबली में हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पत्नी की नजर मृतक के 1 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस पर थी। तीनों उस पैसे को आपस में बांटने वाले थे।
पीड़ित पति का नाम राहुल सुदाम गाडेकर (36) है। इस मामले में राहुल की पत्नी सुप्रिया गाडेकर और उसके प्रेमी सुरेश पाटोले और उसके साथी रोहिदास सोनवणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल गाडेकर की पत्नी सुप्रिया पिछले दो साल से संगमनेर तालुका के निमगांव पांगा में एक लैब चला रही है। वहां उसे सेना में कार्यरत सुरेश से प्यार हो गया। इस बात की जानकारी पति राहुल को होने के बाद पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होने लगा। इसके बाद सुप्रिया ने प्रेमी की मदद से अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
हाल ही में सुरेश पाटोले छुट्टी पर घर आया था, तब उसने राहुल को मारने के लिए दो लोहे के हथौड़े खरीदे। वहीं, पुलिस ने बताया कि राहुल गाडेकर ने 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया था। इसकी जानकारी पत्नी सुप्रिया को थी। राहुल की मौत के बाद वह कुछ पैसे सुरेश और उसके साथी को देने वाली थी।
जब राहुल गाडेकर चाकण स्थित कंपनी में काम करने जा रहा था तो पीछे से आरोपी सुरेश और रोहिदास ने उसके सिर पर लोहे के हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।राहुल की हत्या के बाद आरोपी सुरेश ने नौकरी ज्वाइन कर ली। रोहिदास अपने घर चिंचपुर गांव चले गया। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और पूछताछ में सच सामने आ गया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आलंदी पुलिस ने हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन कर रही है।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...