एसिड पीने वाली महिलाओं की अन्न नली की हुई सर्जरी

Date:

Share post:

सूरत. नई सिविल अस्पताल में सर्जिकल विभाग के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। एसिड पीने के कारण दो महिलाओं की खराब हुई अन्न नली का स्वरपेटी निकाले बगैर चिकित्सकों ने लेजर मशीन से ऑपरेशन कर उसमें जमा फाइब्रोसिस के टिश्यू को दूर किया है।

जानकारी के मुताबिक, नई सिविल अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. निमेश वर्मा की टीम ने एसिड पीने वाली दो महिलाओं की जटिल सर्जरी की है। एसिड के सेवन से फाइब्रोसिस के कारण अन्न प्रणाली अवरुद्ध हो जाती है। इसके कारण मरीज भोजन नहीं कर पाता है। मरीज के शरीर में भोजन पहुंचाने के लिए सर्जरी द्वारा मुख की नली के साथ बड़ी आंत को शल्य चिकित्सा द्वारा जोड़ा जाता है। इसके लिए स्वर पेटी को भी हटा दिया जाता था, लेकिन स्वर पेटी के बिना वह जीवन भर बोल नहीं सकते थे। अत्याधुनिक लेजर मशीनों ने स्वर पेटी को हटाए बिना सर्जरी संभव बना दी है। नई सिविल में नई लेजर मशीन आने से अब डॉक्टर दो महिलाओं की लेजर मशीन से सफल सर्जरी करने में सफल हुए हैं। जानकारी देते हुए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेन्द्र आर चौधरी ने बताया कि लेजर मशीन से मरीज की अन्न प्रणाली को खोला जाता है, जिससे स्वर पेटी को नहीं हटाया जाता है। इससे पहले इस तरह के ऑपरेशन अहमदाबाद और मुंबई में किए जाते थे, लेकिन लेजर मशीनों के आने से अब सूरत के नई सिविल अस्पताल में एसिड पीने वाले मरीजों की सर्जरी संभव हो गई है। इस मशीन से फाइब्रोसिस के टिश्यू को हटा दिया जाता है और मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। हाल ही में एसिड निगलने के कारण एक महिला की सफल सर्जरी हुई। जिसे स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि आज एक और महिला की लेजर मशीन से सफल सर्जरी की गई है। महिला की तबीयत में सुधार है। एक सप्ताह के बाद एंडोस्कोपी की जाएगी और उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...