वाराणसी सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

Date:

Share post:

वाराणसी. जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार भोर में वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एडीसीपी-गोमती जोन) सरवणन ने बताया कि वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव के सामने भोर में ट्रक और अर्टिगा कार की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार में कुल 9 लोग सवार थे। दुर्घटना में मरने वालों में महेंद्र पाल, दामोदर, चंद्रकली, निर्मला देवी, विपिन, गंगा, राजेंद्र, अमन कश्यप शामिल है जबकि नौ वर्षीय बच्चा शांतिस्वरूप घायल है। उन्होंने बताया कि सभी निवासी पीलीभीत के थाना खुर्द-पूरनपुर के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दो परिवार के लोग पीलीभीत से कार से वाराणसी पूजा करने आए थे। लौटते समय वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सभी शव भी लगभग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। परिजनों को सूचित किया गया है। उनके यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम होगा। सभी शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...