सरकारी जमीन में जमा बारिश के पानी में दो किशोर डूबे, मौत

Date:

Share post:

नई दिल्ली। राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद ताजा घटनाक्रम प्रेम नगर इलाके में सामने आया है। यहां सरकारी जमीन पर जमा बारिश के पानी में नहाने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। प्रेम नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम अगर एन्क्लेव में रहने वाला 16 वर्षीय दिव्यांश अपने दोस्त मयंक के साथ मुंडका ग्राउंड में गया था। यहां पर दोनों अन्य दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने लगे। फुटबॉल खेलने के बाद दोनों वहां भरे पानी में नहाने लगे। इस दौरान मयंक गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दिव्यांश गया तो वह भी डूबने लगा। वहां मौजूद बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया तो कुछ लोग पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शी दो किशोरों के बयान दर्ज किए। साथ ही शनिवार को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। परिजन और स्थानीय लोगों ने इस घटना के पीछे सरकारी एजेंसियों की लापरवाही को कारण बताया है। उन्होंने दोनों शव को सड़क पर रखकर शनिवार को प्रदर्शन किया। अधिकारियों के समझाने पर वे शांत हुए और दोनों शव का अंतिम संस्कार किया गया।

बारिश में भरता है पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि रानी खेड़ा मिलेनियम बस डिपो के सामने 147 एकड़ सरकारी जमीन है। मुंडका ग्राउंड नाम के इस भूखंड की चारदीवारी जगह-जगह से टूटी हुई है। इसके अलावा भूखंड का बड़ा हिस्सा उबड़-खाबड़ है, जिसकी वजह से बारिश के समय यहां जलभराव होता है। रोहिणी इलाके में शुक्रवार को जबरदस्त बारिश होने की वजह से यहां जलभराव हो गया था।

रक्षाबंधन से पहले खो दिया भाई
मयंक अपने माता-पिता और बहन के साथ अगर एन्क्लेव में रहता था। वह 11वीं का छात्र था। मयंक की बड़ी बहन रिया बड़े उत्साह से रक्षाबंधन की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब उसका भाई इस दुनिया में नहीं रहा। मयंक के पिता रंजीत ने बताया कि वह शाम करीब छह बजे खेलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन आधे घंटे बाद ही हादसे की खबर आ गई।

दोस्त ने बुलाया और हमेशा के लिए चला गया
दिव्यांश दसवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता प्रमोद ने बताया कि शाम को बेटे के दोस्त आए थे और उसे अपने साथ खेलने के लिए लेकर चले गए। घर से निकलते समय दिव्यांश ने मां से कहा था कि वह जल्दी ही घर लौट आएगा, लेकिन कुछ समय बाद उसके पानी में डूबने की खबर आई।

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...