सचिन वाजे को लेकर संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से उपमुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच शनिवार (3 अगस्त) को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास सबूत है कि अनिल देशमुख अपने पीए के माध्यम से पैसे लेते थे। हमने इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। वाजे के आरोपों पर अब संजय राउत ने पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सचिन वाजे बीजेपी के प्रवक्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पिछे देवेंद्र फडणवीस ही मास्टरमाइंड है। जल्द ही सचिन वाजे भाजपा के वॉशिंग मशिन में धुल जाएंगे।

संजय राउत ने कहा कि सचिन वाजे कौन हैं? वे कहां है वृद्धाश्रम में साबरमती आश्रम में है या वर्धा के आश्रम में तपस्या कर रहे हैं? बीजेपी चुनाव में उतर रहे है। अगर बीजेपी हार के डर से ऐसे संत- महात्माओं का इस्तेमाल विरोधियों पर हमला करने के लिए करेगी, तो यह कहा जा सकता है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही हार मान ली है।

देवेंद्र फडणवीस पर बोला हमला
राउत ने कहा कि एंटीलिया केस में बॉम्ब लगाया गया था। एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या की गई। महाराष्ट्र और देश को हिला देने वाले मामले का मुख्य आरोपी पुलिस विभाग में है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को क्लीन चिट दे दी। बाकी दो आरोपी को छोड़ा गया , जो कि मिंधे गुट में है। राउत ने यह भी कहा कि अनिल देशमुख ने सच सामने लेकर आए और फडणवीस पर आरोप लगाया। देवेंद्र फडणवीस को इन आरोपों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने पहली बार देखा है कि उन्हें जवाब देने के लिए जेल के प्रवक्ता की जरूरत पड रही है।

संजय राउत ने कहा कि हत्या और आंतकवाद में संलिप्त आरोपी फडणवीस के लिए भाजपा प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे है। यह साबित हो गया है कि सरकार में बैठे लोग राजनीति और चुनाव जीतने के लिए गुंड़ो और गिरोहों का इस्तेमाल कर रहे है। जेल में उनको फोन जा रहे है। मुझे आश्चर्य होता है कि हत्या और दहशतवाद के आरोपियों इतना महत्व क्यौं दिया जा रहा है। सचिन वाझे को बीजेपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। सचिन वाजे की छोड़ो बीजेपी के लोगों की नोर्को टेस्ट करानी चाहिए। उसके बाद ही समझ में आएगा उन्होंने क्या किया है।

संजय राउत ने कहा कि हम जेल से 10 लोग खडे़ कर सकते है। जो फडणवीस, बावनकुले और अमित शाह का नाम लेंगे। भाजपा ने ऐसे संत महात्मा लोगों का जमा करके रखा है। सचिन वाजे भी कुछ दिन बाद भाजपा के वॉशिंग मशिन में धुल जाएंगे।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...