सोफे पर सो रहा मासूम.. घर में घुसा आवारा कुत्ता, बच्चे पर भयंकर हमला कर दिया और फिर

Date:

Share post:

Dog Attack Child: गुजरात के सूरत के डिंडोली इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आवारा कुत्ता सोफे पर सो रहे एक मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर बैठा. इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है. घटना के समय बच्चा सोफे पर सो रहा था तभी आवारा कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा और उसे काटने लगा. बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उसे तुरंत सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालत अभी भी गंभीर बनी हुई
असल में डॉक्टरों ने बच्चे के सिर में 15 टांके लगाए हैं और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि घटना के वक्त एक महिला अपने बच्चों को सोफे पर लिटा कर घर का काम कर रही थी. इसी दौरान एक भटकता हुआ आवारा कुत्ता घर में आ घुसता है और सोफे पर सोते हुए बच्चे पर हमला कर देता है. पहले ऐसा लग रहा था कि वो खाने पीने का सामान ढूंढ रहा है. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, बल्कि बच्चे पर हमला कर दिया .

सूरत के अस्पताल में भर्ती
बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे बचाया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के सिर में 15 टांके लगे . उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक के बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों को कुत्ते के कहर से बचाया जा सकें. लोग अभी-भी परेशान हैं.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है. आवारा कुत्तों का मुद्दा नया नहीं है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. प्रशासन को स्थानीय लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. फिलहाल मामले को लेकर आसपास चर्चा जारी है.

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...