अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए छह नाम रेस में, कमला हैरिस ले रहीं संभावित उम्मीवारों का इंटरव्यू

Date:

Share post:

वाशिंगटन: आगामी चुनाव के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए छ नाम रेस में है। अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आगामी चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा से पहले इस सप्ताहांत छह संभावित प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले रही हैं। इसी के साथ अगले सप्ताह अपने सहयोगी के साथ चुनावी दौरे पर जाएंगी।

ये नाम है आगे
हैरिस की चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले दो लोगों के मुताबिक, जिन लोगों का वह साक्षात्कार ले रही है उसमें केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर, इलिनोइस के जे बी प्रिट्जकर, पेंसिल्वेनिया के जोश शापिरो और मिनेसोटा के टिम वाल्ज के साथ-साथ एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग शामिल हैं।

चुनावी दौरे पर जाएंगी हैरिस
इंटरव्यू के दौरान शापिरो और केली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मंगलवार तक उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसी दिन हैरिस सात प्रमुख राज्यों के चुनाव दौरे पर जाएंगी जो किफिलाडेल्फिया से शुरू होगा।

बाइडन ने नहीं की कोई टिप्प्णी
राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के पार्टी के उम्मीदवार के चयन को लेकर हैरिस से बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई सलाह दी है कि उन्हें अपने सहयोगी में कौन से गुण देखने चाहिए तो इस पर बाइडन ने सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताई।

उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने का सफर
बता दें कि अमेरिका का उपराष्ट्रपति चुना जाना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति तक के सफर में ज्यादा फासले नहीं होता। पिछले दो चुनावों को ही देख लिया जाए। बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे। तब उनके कार्यकाल में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। बाद में उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया और वे इस तरह दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के अध्यक्ष बनें। इसी तरह जो बाइडन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रहीं।

राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का चांस
अब मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आगामी यूएस राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है। इसी लिए उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी खास मायने रखता है। वह पार्टी की ओर से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति की रेस में शामिल हो सकता है।

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...