मुंबई: महाराष्ट्र समेत पूरे देश में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से नदी नाले ऊफान पर है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बाढ़ की वजह से कई जगह लोगों को स्थानांतरण किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक बारिश के आसार बने रहने की संभावना जताई है। आईएमडी नें मंगलवार को राज्य के 13 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई के तटीय इलाकों में आज बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई समेत तटीय इलाकों में लगातार बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। वहीं विदर्भ में बारिश की तीव्रता कम होने का अनुमान लगाया गया है। उत्तर और मध्य महाराष्ट्र के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों के जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रत्नागिरी और सतारा जिले के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रत्नागिरी में बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। आईएमडी नें बारिश की अनुमान जताते हुए सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, रायगड़, पुणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मुंबई समेत इन जिलो में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई और उपनगर इलाकों में लगातार बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर , नासिक, धुले, नंदुरबार और विदर्भ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने तटीय इलाकों और घाट इलाकों में घुमने गए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
