नई दिल्ली: बाजार में आप जब भी स्टेनलेस स्टील या एल्युमीनियम के बर्तन खरीदने जाते हैं, तो अक्सर गुणवत्ता को लेकर संदेह रहता है। खरीददारी के वक्त अच्छा बर्तन लिया है या नहीं इसे लेकर आप असमंजस में रहते हैं। आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए सरकार ने अब स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों पर भी आईएसआई मार्क लगाया अनिवार्य कर दिया है।
देश में गुणवत्ता के प्रमाण के लिए सोने-चांदी की वस्तुओं पर आईएसआई का निशान लगाया अनिवार्य होता है। सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की बीआईएस प्रणाली अप्रैल 2000 में शुरू की गई थी। सोने की किसी भी ज्वैलरी पर बना हुई आईएसआई मार्क यह प्रमाणित करता है कि ज्वैलरी भारत के राष्ट्रीय मानक संगठन, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप है। इस प्रणाली को नियंत्रित करने वाले मानक विनिर्देश आईएस 1417, आईएस 1418, आईएस 2790, आईएस 3095 हैं।
अब सरकार ने स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के रसोई के बर्तनों का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होना भी अनिवार्य कर दिया है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा यह कदम उपभोक्ता सुरक्षा तथा उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 14 मार्च को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी कर रसोई के इन बर्तनों के लिए आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया था। बीआईएस ने भारतीय मानक संस्थान (आईएसआई) चिह्न को निर्धारित किया है। यह उत्पाद की गुणवत्ता तथा सुरक्षा का आश्वासन देता है।
बीआईएस के अनुसार, आदेश में ऐसे किसी भी स्टेनलेस स्टील या एल्युमीनियम बर्तनों के विनिर्माण, आयात, बिक्री, वितरण, भंडारण या प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है जिन पर बीआईएस मानक चिह्न न हो। बयान में कहा गया, आदेश का अनुपालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो उपभोक्ता सुरक्षा तथा उत्पाद अखंडता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।