अब सोने-चांदी की तरह बर्तनों पर भी ISI मार्क हुआ जरूरी, सरकार ने जारी किया आदेश

Date:

Share post:

नई दिल्ली: बाजार में आप जब भी स्टेनलेस स्टील या एल्युमीनियम के बर्तन खरीदने जाते हैं, तो अक्सर गुणवत्ता को लेकर संदेह रहता है। खरीददारी के वक्त अच्छा बर्तन लिया है या नहीं इसे लेकर आप असमंजस में रहते हैं। आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए सरकार ने अब स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तनों पर भी आईएसआई मार्क लगाया अनिवार्य कर दिया है।
देश में गुणवत्ता के प्रमाण के लिए सोने-चांदी की वस्तुओं पर आईएसआई का निशान लगाया अनिवार्य होता है। सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की बीआईएस प्रणाली अप्रैल 2000 में शुरू की गई थी। सोने की किसी भी ज्वैलरी पर बना हुई आईएसआई मार्क यह प्रमाणित करता है कि ज्वैलरी भारत के राष्ट्रीय मानक संगठन, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप है। इस प्रणाली को नियंत्रित करने वाले मानक विनिर्देश आईएस 1417, आईएस 1418, आईएस 2790, आईएस 3095 हैं।
अब सरकार ने स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के रसोई के बर्तनों का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होना भी अनिवार्य कर दिया है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा यह कदम उपभोक्ता सुरक्षा तथा उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 14 मार्च को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी कर रसोई के इन बर्तनों के लिए आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया था। बीआईएस ने भारतीय मानक संस्थान (आईएसआई) चिह्न को निर्धारित किया है। यह उत्पाद की गुणवत्ता तथा सुरक्षा का आश्वासन देता है।
बीआईएस के अनुसार, आदेश में ऐसे किसी भी स्टेनलेस स्टील या एल्युमीनियम बर्तनों के विनिर्माण, आयात, बिक्री, वितरण, भंडारण या प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है जिन पर बीआईएस मानक चिह्न न हो। बयान में कहा गया, आदेश का अनुपालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो उपभोक्ता सुरक्षा तथा उत्पाद अखंडता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...