सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

Date:

Share post:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में दायर जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की गई। जिसपर कोर्ट की ओर से CBI को नोटिस जारी किया गया है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख निर्धारित की।
केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता के भागने का खतरा नहीं है और न ही वह आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के धन शोधन मामले में जमानत मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने केजरीवाल की ओर से अधीनस्थ अदालत का रुख किए बगैर सीधे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर आपत्ति जताई।
CBI पर आरोप
सीएम केजरीवाल ने याचिका की सुनवाई के दौरान CBI पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने CBI के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्हें जांच की आड़ में परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि CBI जैसी प्रमुख जांच एजेंसी किसी भी प्रकार से कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती। सीएम केजरीवाल ने सीबीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी गरिफ्तारी को पूरी तरीके से असंवैधानिक और अवैध बताया है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि यह धारा 45 का मामला नहीं है। “मैं अंतरिम राहत के लिए दबाव डाल रहा हूं। वह आतंकवादी या ऐसा कुछ नहीं है। समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं और उनके भागने का खतरा नहीं है।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सीएम केजरीवाल को पहले 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। जिसके बाद उन्होंने 2 जून को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...