गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, सनातन को खत्म करना चाहते हैं राहुल गांधी

Date:

Share post:

पटनाः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गये बयान पर सियासी बवाल जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें सनातन विरोधी करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कई बार हिंदू विरोधी बयान दे चुके हैं.
‘सनातन को खत्म करने की साजिश’: गिरिराज सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी का ये बयान ये दर्शाता है कि ये लोग सनातन को खत्म करने की साजिस कर रहे हैं. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने भी राहुल गांधी के इशारे पर ही सनातन विरोधी बयान दिया था.”
“राहुल गांधी हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी हिंदुओ को गाली देने का काम किया और सदन में खुलेआम हिंदुओं को अपमानित करना, ये एक साजिश है सनातन को खत्म करने का. राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसका बदला हिंदू समाज आनेवाले दिनों में लेगा.”

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
‘भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं तेजस्वी’: बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी के ट्वीट पर भी गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि “तेजस्वी विदेश में जश्न मना रहे हैं और बिहार की चिंता सता रही है. जब इसकी जांच मुख्यमंत्री जांच कराएंगे तो सच सामने आएगा. तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े हैं, इसीलिए उन्हें इन सब में आनंद आता है.”

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...