नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में आरोपपत्र दायर किया है। सीएम केजरीवल की मुश्किलें साथ छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस केस की सुनवाई 8 अगस्त को होनी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए सीएम
मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।
इसके साथ ही बता दें कि सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीके केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई 31 जुलाई तक और के कविता की सुनवाई 31 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
सीबीआई की जांच
इससे पहले 12 जुलाई को कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धार्मिक मामले में जांच आयोग की सुनवाई 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों के संबंध में न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।