रील बनाने के चक्कर में 10वीं मंजिल से लटकी पुणे की लड़की, स्टंट देख थम जाएंगीं सांसे

Date:

Share post:

पुणे : इन दिनों लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने में जान जोखिम में डाल रहे हैं। चार दिनों पहले महाराष्ट्र में एक युवती कार ड्राइव करते समय रील बनवा रही थी। उसने बैक गेयर में क्लच की जगह एक्सलेटर दबा दिया और उसकी कार सीधे खाई में जा गिरी। युवती की मौत हो गई। अब एक और युवती का वीडियो सामने आया है। युवती ने स्टंट का वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डा दी। पुणे में स्वामी नारायण मंदिर के पास एक जीर्ण-शीर्ण इमारत के टॉप पर पहुंच युवती एक युवक का एक हाथ पकड़कर लटक गई। यह वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हुआ और युवती की इस करतूत पर लोगों ने सवाल उठाए। आखिर पुलिस युवती और युवक समेत रील बनाने वाले दो कैमरा पर्सन को गिरफ्तार किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि इमारत लगभग 10 मंजिला है। नीचे खाई है। युवती युवक का एक हाथ पकड़कर खाई की ओर लटक गई। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ग्रिप स्ट्रेंथ टेस्ट’।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने एक जीर्ण-शीर्ण मंदिर की इमारत के ऊपर रील बनाने के लिए जानलेवा स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान मिहिर गांधी (27) और उसकी दोस्त मीनाक्षी सालुंके (23) के रूप में हुई है, जबकि रील बनाने वाला तीसरा व्यक्ति फरार है।
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दशरथ पाटिल ने बताया, ‘वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद हमने जांच शुरू की और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे। उन्हें देर रात पुलिस स्टेशन बुलाया गया और गिरफ़्तार कर लिया गया। हमने उन पर आईपीसी की धारा 336 और अन्य के तहत आरोप लगाए हैं।’ हालांकि, पाटिल ने कहा कि अपराध मामूली है और इसमें छह महीने से कम की जेल और जुर्माना या दोनों का प्रावधान है, इसलिए उन्हें हिरासत में नहीं भेजा जाएगा।
कौन है पुणे की स्टंट गर्ल?
मीनाक्षी हनुमंत सालुंके पुणे की ही रहने वाली है। फिलहाल वह तारे गांव में अपने परिवार के साथ रहती हैं। मीनाक्षी प्रफेशन से एक योग शिक्षिका और कैलीस्थेनिक्स हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई योग प्रयोग किए हैं। वही बड़े-बड़े स्टंट भी किए गए हैं। इसके लिए उनका नाम विश्व पुस्तक में दर्ज किया गया है। मीनाक्षी को छोटी उम्र से ही योग का शौक है। लेकिन, सार्वजनिक तौर पर ऐसे स्टंट करना दूसरे युवाओं को भी ऐसे ही काम करने के लिए प्रोत्साहित करने जैसा है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...