Kushinagar News: मुंबई से पहुंची प्रेमिका…थाने में चार घंटे चला हंगामा

Date:

Share post:

बनकटा बाजार। मुंबई की युवती और कुशीनगर जिले के युवक से इंस्टाग्राम से बढ़ी नजदकी प्यार में बदल गई और अलग-अलग समुदाय के होने के बावजूद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पिता की शिकायत पर चौराखास पुलिस ने दोनों को थाने पर बुलाया। करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। युवती ने किसी की नहीं सुनी और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बालिग होने और कोर्ट मैरिज के चलते पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेज दिया। युवती के परिजन शाम को मुंबई लौट गए।
चौराखास थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक मुंबई में इलेक्टि्रशियन का काम करता था। मुंबई की एक युवती से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ गईं। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों शादी के लिए राजी हो गए। करीब बीस दिन पहले युवक और युवती मुंबई से फरार हो गए। बिहार के गोपालगंज के न्यायालय में युवक और युवती ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवक अपने घर युवती के साथ रहने लगा। युवती के पिता ने मुंबई के थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
युवती के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ चौराखास थाने पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने सोमवार को युवक और युवती को थाने बुलाया। युवती को पिता के साथ जाने के लिए पुलिसकर्मी और लोगों ने काफी समझाया, लेकिन युवती ने मना कर दिया। युवती की यह बात सुन पिता की आंखें भर गईं। दोनों ने पुलिस को बालिग होने के साथ कोर्ट मैरिज का कागज दिखाया। इसके बाद पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेज दिया। थानाध्यक्ष चंद्र भूषण प्रजापति ने बताया कि युवक और युवती अगल-अलग समुदाय के हैं। दोनों इंस्ट्राग्राम से संपर्क में आए थे। पिता के तहरीर पर युवक व युवती को थाने बुलाया गया था। युवक को छोड़कर जाने के लिए नहीं तैयार हुई। बालिग होने का सत्यापन के बाद युवक के साथ युवती को जाने दिया गया।

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...