बी आशीष जन्मदिन विशेष : जन्मदिन पर कई मशहूर हस्तियों ने दी बधाई

Date:

Share post:

बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन बी आशीष का आज जन्मदिन है। बी आशीष कॉमेडी और टेलीविजन की दुनिया का ऐसा चेहरा हैं जो पिछले 1 साल से आरएलजी प्रोडक्शन के साथ जुड़े हैं और अपने जोक्स से दर्शकों को खूब हंसाते हैं। लेकिन हर हंसते हुए चेहरे के पीछे का एक सच होता है, और कुछ ऐसा ही सच बी आशीष का भी है। बी आशीष को यह मुकाम हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष और मेहनत करना पड़ा। बी आशीष ने आरएलजी प्रोडक्शन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत गरीब परिवार से थे और मेरी मां हमारे लिए खूब मेहनत करती थी। लेकिन बी आशीष अब उस मुकाम को हासिल कर चुके हैं जिसके लिए उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी। आज उनके जन्मदिन पर कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी।

देश के सबसे बड़े कॉमेडियन जॉनी लिवर ने दी बी आशीष को जन्मदिन की बधाई
देश के सबसे बड़े कॉमेडियन जॉनी लिवर ने बी आशीष को वीडियो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है। जॉनी लिवर ने लिखा, ”जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं बी आशीष, आप हमेशा सबको हसाते रहे। ईश्वर आप को लम्बी आयु दे, सेहतमंद रखें, सदैव ख़ुश रखें। आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।”

स्टारों के स्टार राहुल रॉय ने दी बधाई
जिस स्टारडम के लिए लोग पूरी जिंदगी तरसते हैं उस स्टारडम को पहली ही फिल्म से हासिल करने वाले शानदार अभिनेता राहुल रॉय ने उन्हें बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया और बधाई देते हुए कहा कि जन्मदिन की बधाई बी आशीष। आपको लम्बी और ख़ुशहाल ज़िंदगी मिले। इस दुनिया को इसी रह लाफ्टर नाम की दवाई से आबाद करते रहो।

हरीश कुमार ने भी बधाई दी
15 साल की उम्र में ही लीड एक्टर का रोल निभाने वाले हरीश कुमार ने भी बी आशीष को वीडियो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं बी आशीष को तहे दिल से मुबारकबाद देता हूँ। आप ऐसे ही हंसाते रहें और आगे बढ़ते रहे।

अन्य सेलेब्स ने भी दी शुभकामनायें
बहुत सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके अभिनेता मास्टर जावेद हैदर ने भी बी आशीष को वीडियो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही लोगों को हंसाते रहो। रामायण के मामा मारीच, इसके अलावा कई मूवीज में भूमिकाओं के बाद आमिर खान के साथ सरफरोश में शानदार एक्टिंग करने वाले अनुभवी अभिनेता रमेश गोयल ने भी बी आशीष को बधाई दी। साथ ही गदर, इंडियन और खुदा गवाह जैसी विभिन्न फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अली खान ने भी बी आशीष को बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता उदय नेने ने भी बधाई दी।

नए पोस्टर्स भी लॉन्च

इस अवसर पर बी आशीष ने कहा कि आरएलजी प्रोडक्शन के १ साल मोटिवेशनल स्पीच या कॉमेडी वीडियो को आप लोगों ने बहुत प्यार दिया। उनके लिए आरएलजी प्रोडक्शन के परिवार की ओर से आप का अपना बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन बी आशीष आप सभी का दिल से शुक्रिया करता हूँ या उम्मीद करता हूँ आप सभी प्यार या आशीर्वाद या दुआ हमारे आरएलजी प्रोडक्शन पर बनाए रखना। आज ही के दिन हमने नए यानी की आरएलजी प्रोडक्शन हाउस द्वारा टीशर्ट के नए पोस्टर्स भी लॉन्च किए हैं। आरएलजी प्रोडक्शन पर जल्दी ही नए कलाकारों के साथ बी आशीष जी नए अंदाज में नजर आएंगे, वो भी नए पोस्टर्स के साथ।

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...