नवसारी। फेमस बॉलीवुड एक्टर व स्टैंड अप कॉमेडियन बी आशीष और जन कल्याण टाइम्स न्यूज़ के संपादक व आरएलजी प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश गावडेजी ओपेरा इंडस्ट्रियल पार्क के उद्घाटन में पहुंचे और ओपेरा इंडस्ट्रियल पार्क के डायरेक्टर महेश भाई संघानी जी को मुबारकबाद दी। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव डेवलपर एंड बिल्डर संजय कुमार पुरोहित ने भी महेश भाई संघानी जी को मुबारकबाद दी।
आपको बता दें कि बहुत जल्द महेश भाई संघानी जी विला का निर्माण करने जा रहे हैं। महेश भाई संघानी ने उच्च श्रेणी की आवासीय संपत्तियों की मांग को देखते हुए यह परियोजना शुरू की है। उसके लिए एक बहुत ही शानदार इवेंट ऑर्गेनाइज करने की बात की और यह इवेंट हमारे आप सबके चहेते और फेमस बॉलीवुड एक्टर एंड स्टैंड अप कॉमेडियन बीआशीष जी को ब्रांडिंग की जिम्मेदारी भी दी है। साथ ही संजय कुमार पुरोहित जी भी इनका साथ देंगे।