Lok Sabha Result 2024: गोवा में मुकाबला दिलचस्प…इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Date:

Share post:

पणजी। गोवा की दो लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। हालांकि, दोनों पार्टियों के पास फिलहाल एक-एक सीट है। मालूम हो कि देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी चार जून को आएंगे।

कितने राउंड में होगी मतगणना?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि उत्तर और दक्षिण गोवा सीटों के लिए मतगणना सात-सात राउंड में होगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि दोनों सीटों पर नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे। मालूम हो कि उत्तरी गोवा सीट के लिए मतगणना पणजी में अलटिन्हो स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी, जबकि दक्षिणी गोवा के लिए मतगणना मडगांव में कोम्बा स्थित दामोदर कॉलेज में होगी।

दोनों सीट पर कांटे की टक्कर
मालूम हो कि उत्तरी गोवा में भाजपा के मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप से है। वहीं, दक्षिण गोवा में कांग्रेस ने अपने वर्तमान सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट काट दिया था। उसके जगह आईएनडीआईए खेमे से विरियाटो फर्नांडीस मैदान में हैं। उनका मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा के पल्लवी डेम्पो से है।

दोनों सीटों पर कितने उम्मीदवार हैं मैदान में?
मालूम हो कि साल 2012 से तटीय राज्य पर शासन कर रही भाजपा बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। राज्य की दोनों सीटों पर आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। 7 मई को हुए मतदान में सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। दोनों सीटों पर एक ही चरण में हुए चुनाव में उत्तरी गोवा में 76.34 प्रतिशत और दक्षिणी गोवा में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...