Lok Sabha Result 2024: गोवा में मुकाबला दिलचस्प…इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Date:

Share post:

पणजी। गोवा की दो लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। हालांकि, दोनों पार्टियों के पास फिलहाल एक-एक सीट है। मालूम हो कि देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी चार जून को आएंगे।

कितने राउंड में होगी मतगणना?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि उत्तर और दक्षिण गोवा सीटों के लिए मतगणना सात-सात राउंड में होगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि दोनों सीटों पर नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे। मालूम हो कि उत्तरी गोवा सीट के लिए मतगणना पणजी में अलटिन्हो स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी, जबकि दक्षिणी गोवा के लिए मतगणना मडगांव में कोम्बा स्थित दामोदर कॉलेज में होगी।

दोनों सीट पर कांटे की टक्कर
मालूम हो कि उत्तरी गोवा में भाजपा के मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप से है। वहीं, दक्षिण गोवा में कांग्रेस ने अपने वर्तमान सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट काट दिया था। उसके जगह आईएनडीआईए खेमे से विरियाटो फर्नांडीस मैदान में हैं। उनका मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा के पल्लवी डेम्पो से है।

दोनों सीटों पर कितने उम्मीदवार हैं मैदान में?
मालूम हो कि साल 2012 से तटीय राज्य पर शासन कर रही भाजपा बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। राज्य की दोनों सीटों पर आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। 7 मई को हुए मतदान में सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। दोनों सीटों पर एक ही चरण में हुए चुनाव में उत्तरी गोवा में 76.34 प्रतिशत और दक्षिणी गोवा में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...