Kolhapur Accident Video : पुणे का हिट एंड रन मामला लगातार सुर्खियों में है, वहीं अब महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कोल्हापुर में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचल दिया। ये भयानक हादसा कोल्हापुर के साइबर चौक पर हुआ है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर ढाई बजे के करीब हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा कार चालक के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कोल्हापुर के साइबर चौक पर एक कार तेजी से आई और लोगों को रौंद दिया। कार ने कुछ बाइक सवारों को टक्कर मारी और आगे जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार की चपेट में 6 से 7 बाइकें आईं और कुछ बाइक सवारों को गंभीर चोटें लगी है। कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, 3 की मौत, सामने आया डरावना वीडियो
Date:
Share post: