Lok Sabha Elections Result 2024: देश में 45 दिनों तक चला लोकतंत्र का पर्व आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही अपने मुकाम पर पहुंचने वाला है. वोटों की गिनती होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. काउंटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करती है या कांग्रेस नीत विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन तमाम एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए चौंकाने वाला रिजल्ट देगा.
वैसे वोटों की गिनती शुरू होने से पहले बीजेपी एक सीट जीत चुकी है. यह सीट सूरत की है, जहां कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा रद्द हो गया था, जिसके बाद सभी अन्य प्रत्याशियों ने भी एक एक करके नामांकन वापस ले लिया था. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए थे. हालांकि कांग्रेस ने सूरत सीट से पार्टी उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज करने के चुनाव अधिकारी के फैसले को चुनौती देते हुए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
दरअसल इससे पहले लोकसभा चुनाव की वोटिंग पूरी होने के साथ ही आए सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने एनडीए की शानदार जीत का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल्स में बीजेपी नीत एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को 150 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान है.
पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों को देखा जाए तो मोदी लहर में एनडीए ने 353 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें से बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीती थीं. वहीं विपक्षी यूपीए गठबंधन महज 93 सीटों पर सिमट गया था, जिनमें से कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं थी.
सूरत लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: ‘डायमंड सिटी’ में बीजेपी के मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत
Date:
Share post: