सीरियल में काम दिलाने के बहाने 4.65 लाख रुपये में बेच दिया महिला का डेढ़ साल का बच्चा

Date:

Share post:

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सीरियल में काम दिलाने के बहाने महिला का डेढ़ साल के बच्चे को 4.65 लाख रुपये में बेचने (Child Selling) का मामला सामने आया है। सकीना नाम की महिला ने पीड़ित से दोस्ती की और बताया कि उसके बच्चे को सीरयल में काम करने का मौका मिलेगा और इस काम के लिए उसे अच्छे पैसे भी मिलेंगे पीड़ित महिला सकीना की बातों में आ गयी और डेढ़ साल के बच्चे को दस दिन के लिए सकीना के हवाले कर दिया। लेकिन समय पूरा होने के बावजूद गिरोह बच्चे को नहीं लौटा रहा था तो पीड़ित को शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की।

खरीदफरोख्त मामले का पर्दाफाश
मुंबई की डीएन नगर पुलिस ने बच्चों की खरीदफरोख्त मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। इन 6 आरोपियों के नाम नाजमीन मोहम्मद आजाद शेख, मोहम्मद आजाद अबुल शेख, सकीनाबानो शकील शेख, राबिया इस्लाम अली अंसारी, सायबा सफुद्दीन अंसारी और इंद्रदीप उर्फ ​​इंदर हरिराम मेहरवाल हैं। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों को अंधेरी की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने इन्हें 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तस्करी के शिकार बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया और उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

10 दिनों के लिए सौंप दिया बच्चा
दअरसल शिकायतकर्ता महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ मलाड के मालवणी इलाके में रहती है। उसका छोटा बेटा डेढ़ साल का है। पीड़िता और आरोपी सकीना की मुलाकात अप्रैल महीने में हुई थीं दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इसी बीच सकीना ने उसे अपनी सहेली साबिया के बारे में बताते हुए कहा की साबिया फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है। उसे कई सीरियल्स, फिल्मों के लिए बच्चों की जरूरत है। जिसके लिए वह अच्छे पैसे भी देती हैं। पीड़िता ने लालच में आकर सकीना पर भरोसा करके उसे अपना डेढ़ साल का बेटा 10 दिनों के लिए सौंप दिया था।

बच्चा ना लौटने पर हुआ शक
दस-पंद्रह दिन बीत जाने पर भी सकीना ने जब बच्चे को लौटाने में आनाकानी करने लगी तो पीड़िता को संदेह हुआ। उसने पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जानकरी मिली की। सकीना ने 5 अलग-अलग आरोपियों की मदत से उसके बेटे को अंधेरी के इंदिरानगर इलाके में एक दंपति को 4 लाख 65 हजार में बेच दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...