मुंबई: महाराष्ट्र के कई हिस्सों से आग की घटनाएं सामने आती रहती है। इस बीच मुंबई के धारावी झुग्गी-बस्ती इलाके में स्थित एक औद्योगिक परिसर में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई है । इस हादसे में कम से कम छह लोग झुलस गए। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को आनन-फानन में पास के सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
आज तड़के लगी आग
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी इलाके के काला किला में स्थित अशोक मिल परिसर में तीन मंजिला और चार मंजिला इमारतों में तड़के करीब पौने चार बजे आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 22 से 28 वर्ष की आयु के छह लोग आग में झुलस गये, जिनमें से दो लोग 30 से 50 फीसदी और दो अन्य लोग आठ से 10 फीसदी तक आग में झुलस गये।
पा लिया आग पर काबू
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य युवक के हाथ पर मामूली चोट आई थी, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग दोनों इमारतों में रखे लकड़ी के सामान, कपड़ों, फर्नीचर और उपकरणों में लगी। अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां और पानी के टैंकर सहित दमकल के अन्य वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और चार से ज्यादा घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
कारणों का अभी नहीं पता
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग संभवतः शुरू में फ्रॉक और अन्य प्रकार के कपड़े बनाने वाली कपड़ा इकाई में लगी थी। शहर की पुलिस, निगम वार्ड के कर्मचारी, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) सेवा की बसें और एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद थी। अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।