जीवन में हर इंसान चाहता है कि वह जीवन से जुड़ी हर जंग या फिर कहें मुकाबले में जीत हासिल करे. जीत को हासिल करने के लिए हर इंसान अपनी तरफ से खूब प्रयास भी करता है, लेकिन हर बार आपको जीत मिले ऐसा कभी नहीं होता है. कभी आप दूसरों के द्वारा किए गए बेहतर प्रयास के चलते हार जाते हैं तो कभी आपकी उस हार के पीछे आपकी आधी-अधूरी तैयारी होती है. यही कारण है कि इंसान को कभी जीत मिलती है तो कभी उसे हार का सामना करना पड़ता है. जीवन में कुछ लोग एक बार असफल होने के बाद अपनी हार मान लेते हैं और दोबारा कभी उस मुकाबले को जीतने का प्रयास नहीं करते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बार-बार हारने के बाद भी उस जीत को हासिल करने के लिए तन-मन-धन से प्रयासरत रहते हैं और अंत में उसे हासिल करके ही दिखाते हैं. इसीलिए मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता लिखते हैं कि देर लगेगी मगर सही होगा…हमे जो चाहिए वही होगा। आइए आज हार से उबरने और जीत के जज्बे को बरकार रखने वाले ऐसे ही सफलता के मंत्र को देखते हैं, जिसे RLG प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया गया है