दिल्ली-नोएडा के तीन स्कूलों में बम मिलने की आशंका, आया धमकी भरा मेल

Date:

Share post:

नई दिल्ली: दिल्ली के दो विद्यालयों में आज सुबह बम होने का धमकी भरा मेल मिला । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल और द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में बम होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाश अभियान जारी है।
पुलिस के मुताबिक, द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृत स्कूल में बम की धमकी मिली है। इसके अलावा वसंत कुंज स्थित डीपीएस और साकेत के एमिटी में भी बम की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई है। दिल्ली पुलिस स्कूलों में तलाशी ले रही है। अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है।
इस बाबत शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। वहीं मेल में डेट लाइन का भी फिलहाल जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।इस बीच द्वारका डीपीएस स्कूल को आज बंद कर गया है। वहीं नोएडा डीपीएस नॉलेज पार्क भी बच्चों के लिए बंद किया गया है।
वहीँ बीते मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी वाले ई-मेल को अफवाह घोषित कर दिया गया था। तब पुलिस ने बताया था कि एक अस्पताल कर्मी को पूर्वाह्न 10 बजे ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद ‘बम डिटेक्शन टीम’, बम निरोधक दस्ता, दिल्ली दमकल सेवा का एक दल और स्थानीय पुलिस तत्काल बच्चों के इस अस्पताल में पहुंची थी।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...