बहरोड़ शहर में मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की सूचना पर ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों ने बहरोड़ में औचक निरीक्षण किया। जांच में कई अनियमितता सामने आई हैं। ड्रग कंट्रोलर अधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आने वाली दवाइयों की बिक्री बगैर किसी चिकित्सक की पर्ची व बिल के बेचे जाने की सूचना टीम को मिली थी।
जिस पर बहरोड़ शहर में ड्रग कंट्रोलर को भेज कर मेडिकल स्टोर की जांच करवाई गई है। जिसमे एक दर्जन मेडिकल स्टोर पर जांच की गई है। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोर पर अनेक अनियमितता पाई गई है। जिसको लेकर सम्बंधित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर में मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों के साथ ही नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बेचे जाने की शिकायत मिलती रहती है। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी जितेंद्र मीणा ने बताया कि कई मेडिकल स्टोर पर जांच की गई। जिसमें अनेक खामियां पाई गई है। उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।