हिम्मतनगर. साबर डेयरी ने साबर घी की कीमत 25 रुपए प्रति 1 किलो घटाई है। वहीं 375 रुपए प्रति 15 किलो के डिब्बे पर कम किए हैं।साबरकांठा जिले में साबर डेयरी की ओर से बेचे जाने वाले साबर घी की कीमत वर्ष 2024 में दूसरी बार कम की गई है। इसे गुरुवार से लागू किया जाएगा।
इस साल दूसरी बार कमी
साबर डेयरी की ओर से साबरकांठा जिले में कर्मचारी मंडली और पार्लरों के माध्यम से साबर घी के 15 किलो के डिब्बे की बिक्री की जा रही है। वर्ष 2024 में 16 जनवरी को घी की कीमत कम की गई थी। अब बुधवार को भी कीमत कम की गई है।
आज से लागू होगी नई कीमत
लोकसभा चुनाव से पहले 15 किलो घी का डिब्बा के 375 रुपए और 1 किलो घी के 25 रुपए कम किए गए हैं। नई कीमत के अनुसार साबर घी का 15 किलो घी का डिब्बा 9000 रुपए में मिलेगा। वहीं, प्रत्येक 1 किलो घी 600 रुपए में मिलेगा। यह कीमत गुरुवार से लागू होगी।इस संबंध में साबर डेयरी के प्रबंध निदेशक सुभाष पटेल ने कहा कि साबर डेयरी की ओर से साबरकांठा और अरवल्ली जिलों में साबर घी ब्रांड के तहत 15 किलो घी के डिब्बे बेचे जाते हैं। राज्य के बाहर इसे अमूल ब्रांड के तहत बेचा जाता है।