गांधीधाम. कच्छ जिले के अंजार में झोपड़ियों में आग लगाकर 15 परिवारों को जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर आरोपी को पकड़ा है।अंजार में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 15 परिवारों की झोपड़ियों में आग लगाकर सभी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई।
बच्चों को लेकर परिवार जैसे-तैसे निकले बाहर
अंजार में खत्री बाजार के समीप मजदूरों की झोपडि़यों में रविवार सुबह अचानक आग लगा दी गई। भीषण आग लगने के साथ ही इनमें रहने वाले परिवारों ने सतर्कता बरती। अपने बच्चों को लेकर आग की लपटों से परिवार जैसे-तैसे बच कर बाहर निकले।
सारा सामान हुआ खाक
आग की लपटों के कारण मजदूर परिवारों का सारा सामान आग में जलकर खाक हो गया। अंजार के खत्री चौक के समीप झोपड़ी में रहने वाले बद्रीनाथ यादव ने अंजार थाने में मामला दर्ज करवाया।
मजदूरी के रुपए नहीं देता था आरोपी
शिकायत के मुताबिक, अंजार में रहने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक कुंभार अपने आसपास रहने वाले लोगों को मजदूरी के लिए ले जाता था। वह उन्हें मजदूरी के रुपए नहीं देता था।
इसलिए लगाई आग
रुपए नहीं देने पर मजदूरों ने उसके साथ काम करने से इनकार कर दिया। इस कारण शनिवार की रात रफीक ने धमकी दी कि तुम्हारी झोपड़ियां जला दूंगा और तुम लोगों को जिंदा जला दूंगा।
इस घटना के बाद रविवार की सुबह जब ऐसी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार के बच्चे सो रहे थे, तभी झोपड़ियों में आग लगा दी गई। आग लगने का पता चलते ही अंदर मौजूद परिवार जान बचाकर बाहर भाग निकले।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब-कुछ जलकर खाक हो गया।
बिल्ली और बिल्ली के 7 बच्चे भी जलकर मरे
इन झोपड़ियों में लगी भीषण आग में इंसानों की जान तो बच गई। एक झोपड़ी में रहने वाली 13 साल की पूजा ने रोते हुए कहा कि मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मेरी खिलौने वाली गुड़िया जल गई। झोपड़ी में एक दिन पहले ही दो बिल्लियों ने सात बच्चों को जन्म दिया था, वो बिल्ली और उसके सात बच्चे इस आग में जलकर मर गए।
गुस्साए लोग
आग से गुस्साए लोग अंजार थाने पहुंचे और ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। आग लगाने वाले मोहम्मद रफीक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया।