गुजरात यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों पर हमला मामले में तीन और गिरफ्तार

Date:

Share post:

गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) के छात्रालय परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद, तोड़फोड़ और विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में तीन और आरोपियों को सोमवार को शहर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जीयू पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड मजूर किया है। इस मामले में दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच के तहत सोमवार को पकड़े गए आरोपियों में नारणपुरा निवासी क्षितिज पांडे (22), घाटलोडिया निवासी जितेन्द्र पटेल (31) और साहिल दुधतिउआ (21) शामिल हैं। इससे पहले सोला निवासी हितेश मेवाडा और वस्त्राल निवासी भरत पटेल को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।
ज्ञात हो कि 16 मार्च की रात करीब 10:50 बजे जीयू हॉस्टल के ए ब्लॉक में रहने वाले विदेशी छात्र ब्लॉक की खुली जगह में नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोग अंदर घुस आए, सिक्योरिटी गार्ड व विदेशी छात्रों से पूछा कि वे मस्जिद में नमाज पढ़ने के बजाए यहां खुले में क्यों नमाज पढ़ रहे हैं? इसको लेकर मामला बिदका। बहस के बाद एक छात्र ने खुले में नमाज पढ़ने को लेकर सवाल पूछने वाले में से एक को तमाचा मार दिया। इसके बाद उसके साथी भड़क गए। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।
विदेशी छात्रों पर हमला किया गया। उनके वाहनों और कमरों में तोड़फोड़ की गई। नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों में दक्षिण अफ्रीका के दो, अफगानिस्तान, उज़्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक छात्र शामिल थे। इसमें जख्मी दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जीयू थाने में इस मामले में 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जांच के लिए नौ टीमें गठित की हैं।उधर इस मामले में एबीवीपी ने कुलपति को ज्ञापन देकर छात्रों की सुरक्षा बेहतर करने की मांग की है। उधर युवक कांग्रेस ने पुलिस व सुरक्षा कर्मचारियों की उपस्थिति में पथराव व हमले की घटना पर सवाल उठाए हैं।

Related articles

अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा भावुक पोस्ट, बेचैन प्रशंसकों ने पूछा- सब ठीक है ना सर?

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस जगह पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात...

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...