देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की खुली पानी की टंकी में गिरने से दो मासूमों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे रविवार को अचानक से लापता हो गए थे। दोनों सोमवार को बीएमसी के गार्डन में एक पानी की टंकी में मृत मिले।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना माटुंगा में जोसेफ हाईस्कूल के पीछे महर्षि कर्वे गार्डन में हुई। मृतक बच्चे भाई थे। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक बच्चों की पहचान करण (उम्र 4 साल) और अंकुश (उम्र 6 साल) के तौर पर हुई हैं।
मुंबई के माटुंगा इलाके में स्थित महर्षि कर्वे उद्यान में पानी की टंकी पतली प्लास्टिक से ढकी हुई थी। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि दोनों बच्चे खेलते समय गलती से उस पानी की टंकी में गिर गए।
लापता बच्चों कि तलाश कल से परिजन कर रहे थे। आख़िरकार आज वे पानी की टंकी में मृत पाए गए। इस घटना में बीएमसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके चलते एक परिवार को अपने दो बच्चे खोने पड़े है। माटुंगा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मुंबई में बीएमसी गार्डन में दर्दनाक हादसा, दो भाई पानी की टंकी में गिरे, हुई मौत
Date:
Share post: