कर्णावती एक्सप्रेस में मुम्बई से सूरत पहुंचे संदिग्ध मांस के 20 पार्सल जब्त

Date:

Share post:

सूरत रेलवे पार्सल कार्यालय में दिनभर में अलग-अलग ट्रेनों से सैकड़ों पार्सल पहुंचते हैं। मुम्बई-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस में बुधवार शाम को कुछ पार्सल मुम्बई से सूरत आए थे। ट्रेन के पार्सलयान से पार्सल के पैकेट निकाल कर प्लेटफार्म पर उतारे गए। इसके बाद ट्रेन आगे के स्टेशनों के लिए रवाना हो गई। कुछ देर बाद वहां से जा रहे रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बदबू आने की शिकायत की। साथ ही वहां प्लेटफार्म पर लाल पानी गिरा दिखा। इस पर उन्होंने संदेह के आधार पर पार्सल कर्मचारियों से कुछ पार्सल खुलवाए, जिसमें मांस भरा हुआ मिला। यह देखकर रेलवे कर्मचारी चौंक गए और एक के बाद एक कुछ और पार्सल खुलवाए गए।
सभी पार्सल में मांस भरा हुआ था। घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने मांस के पैकेट जब्त कर घटना की जांच शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध मांस से भरे हुए लगभग 20 से अधिक पार्सल जब्त किए गए हैं। इनका वजन करीब 1600 किलोग्राम बताया गया है। यह मांस किसका है, यह पता लगाने के लिए कुछ नमूने जांच के लिए फोरेन्सिक लेबोरेटरी में भेजे हैं। हालांकि अब तक फोरेन्सिक विभाग की ओर से रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जांच में पता चला कि मुम्बई में नागपाडा कमाटीपुरा से दिलावर नामक व्यक्ति ने यह पार्सल सूरत भेजे हैं। वहीं, सूरत में झांपा बाजार क्षेत्र में रहने वाले अयाज और रसूल कुरेशी को यह पार्सल डिलिवर होने थे। रेलवे पुलिस पूरी घटना में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फ्रोजन फूड के नाम से भेजे पार्सल
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मुम्बई से सूरत के लिए भेजे गए संदिग्ध मांस के पार्सल को फ्रोजन फूड का नाम दिया गया था। लेकिन जब रेलवे कर्मचारियों ने पार्सल खुलवाए तो उसमें से संदिग्ध मांस मिलने पर हडक़ंप मच गया। पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पार्सल बुक करने के समय उसमें क्या है, यह बताना होता है। इसमें फ्रोजन फूड का उल्लेख किया गया था।
क्या है फ्रोजन फूड
फ्रोजन फूड्स में वो खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जो उस समय के लिए स्टोर करके रखे जाते हैं जब वो प्राकृतिक तौर पर उपलब्ध नहीं होते हैं। इसमें आमतौर पर ब्रोकली, मटर, भिंडी और फलियों जैसी सब्जियों को स्टोर करके रखा जाता है। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ जैसे सब्जियों के लिए तैयार करी, फिश करी, पनीर करी, सरसों मसाला करी, लहसुन-अदरक का पेस्ट, आलू के चिप्स आदि सामान इस लिस्ट में शामिल हैं।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...