जबलपुर की एक नाबालिग लड़की को माडलिंग और छोटी-मोटी फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर अपहरण कर उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले का एक आरोपित 38 वर्षीय आकाश जैसवाल को क्राइम ब्रांच ने साउथ गोवा से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। आरोपित आठ साल से फरार था। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुराने लंबित मामलों को लेकर मीटिंग में क्राइम ब्रांच को आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस ने आठ सालों की सुस्ती को तोड़ते हुए करीब एक माह से उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वह गोवा में है। इस पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को रवाना किया गया और दो दिन पहले उसे गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया।
एसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल की रहने वाली महिला साक्षी शर्मा को जबलपुर निवासी नाबालिग रेलवे स्टेशन जबलपुर पर मिली थी और वह उसे अपने साथ भोपाल लेकर आ गई थी। उसने नाबालिग को माडलिंग और फिल्मों में छोटे रोल दिलाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया था। इस दौरान महिला ने नाबालिग को देह व्यापार में धकेल दिया था। उससे गलत काम करवाने लगी थी। नाबालिग विरोध करती तो उसे धमकाते थे कि उनके पास उसका अश्लील वीडियो है, जिसे वह इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर देंगे। बाद में साक्षी ने उसे जबरन आकाश जैसवाल के पास गोवा भेज दिया था। जहां आकाश नाबालिग से देह व्यापार में करवा रहा था। उसके अलावा नाबालिग को गोवा, दिल्ली, देहरादून और मसूरी देह व्यापार के लिए भेजा करता था। पुलिस ने आरोपित साक्षी शर्मा को 2016 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही होटल संचालक आकाश जैसवाल पर दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। पुलिस को करीब एक सप्ताह पहले नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले होटल संचालक की जानकारी लगी कि वह गोवा में है। इस पर पुलिस की एक टीम गोवा रवाना हुई और आरोपित 38 वर्षीय आकाश जैसवाल को उसके घर देवाश्री ग्रीन, अल्टो पुरवरिन नार्थ गोवा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित इंजीनियरिंग की पढाई कर चुका है।