मंदसौर की नाबालिग (15 वर्ष)व एक 22 वर्षीय युवक सालभर से गुमशुदा थे। दोनों सूरत (गुजरात) की एक मल्टीकी चौथी मंजिल से कूद गए।दोनों ने दम तोड़ दिया। मंदसौर पुलिस को सालभर से दोनों की तलाश थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर सप्ताह भर पहले ही टीम गुजरात के लिए निकली थी और वहां जाकर स्थानीय टीम की मदद से लोकेशन पता करने के बाद संबंधित के ठिकाने पहुंची थी।वहां नाबालिग व युवक दोनों थे।दोनों राज्यों की पुलिस ने इन्हें विश्वास में लेने की कोशिश की ताकि दोनों नीचे आ जाएं लेकिन पुलिस को देखने के बाद दोनों छत की चौथी मंजिल से नीचे कूद गए। इससे दोनों की मौत हो गई। नाबालिग का दाह संस्कार सूरत में ही कर दिया गया। सूचना पर उसके परिजन वहां पहुंच गए थे।मंदसौर के पुलिस के मुताबिक मामला गुजरात में घटित हुआ।