
इस समय युवाओं में दिल के दौरे पड़ने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला गुजरात के नवसारी से है जहां पिछले 24 घंटों में दिल का दौरा पड़ने से 5 युवाओं की मौत हो गई है। जलालपुर में 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो बोटाद शहर में 40 साल के युवक को घर पर ही दिल का दौरा पड़ा।
पहली घटना जलालपुर से है जहां 21 साल का दर्शील सुबह करीब 10 बजे अपने घर पर था, तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह अचानक जमीन पर गिर गिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दर्शील एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था और उसके पिता प्रकाश भंडेरी एक किराने की स्टोर चलाते है।
4 अन्य की भी हार्ट अटैक से मौत
दूसरी घटना बोटाद शहर में हुई है। बोटाद रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले 40 वर्षीय नरेश वलोदरा एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में काम करते थे। बीती रात जब नरेश अपने घर पर मौजूद था तो अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई। तीसरी और चौथी घटनाएं बनासकांठा जिले से सामने आई हैं। इसमें थराद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महादेवभाई जेपाल और मफाभाई माली नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी दिल का दौरा पड़ा।
बता दें कि गुजरात में सर्दी की शुरुआत के साथ ही युवाओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो रही है, जो चिंता का विषय है। ज्यादातर मामलों में अचानक सीने में असहनीय दर्द उठने और मौत हो जाने पर परिजनों को इलाज का मौका भी नहीं मिल पाता है।