
नवसारी नवसारी-विजलपोर पालिका के वार्ड नंबर 10 में मारुति नगर 2 में बार-बार सीवेज के ओवरफ्लो के कारण निवासी बीमार पड़ रहे हैं। छह माह पहले सफाई कर नहीं आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. नवसारी-विजलपोर के वार्ड नंबर 10 में मारुति नगर 2 में, आसपास की सोसायटी में सीवेज जाम होने की लगातार घटनाएं हो रही हैं, लोगों ने स्थानीय नगर सेवकों को इसकी सूचना दी, लेकिन इन क्षेत्रों में लोगों के बीमार होने की समस्या बढ़ गई है। 6 महीने पहले हुई थी सफाई इससे पहले भी मारुति नगर 2 में आने वाले सीवेज के पानी को नगर पालिका ने छह महीने पहले साफ किया था। इसके बाद फिर समस्या खड़ी हो गयी. हालांकि नगर सेवकों को सूचना दी गयी, लेकिन सफाई कर्मी नहीं आये.