लेनदेन की रंजिश में दो गुट भिड़े, एक की मौत, एक घायल

Date:

Share post:

सूरत. सगरामपुरा पखालीवाड़ मस्जिद के निकट रुपए के लेनदेन की रंजिश में रविवार मध्यरात्रि दो गुटों में हिंसक भिडंत हो गई। चाकू, तलवार समेत अन्य हथियारों से एक-दूसरे पर किए हमले में एक जनें की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची अठवालाइन्स पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर हत्या के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, लिम्बायत अंबा नगर निवासी अशरफ पिंजारी, उमरवाड़ा निवासी आशीफ मोमिन, शहबाज हुसैन, शोएब अंसारी, खालिद उर्फ पन्नी, अजमुद्दीन व बिलाल ने मिल कर सगरामपुरा तलावड़ी निवासी रजा हुसैन (19) की हत्या कर दी। बताया जाता है कि मोमनावाड़ निवासी खालिद उर्फ पन्नी ने ताहिर मंसूर को 30 हजार रुपए दिए थे। ताहिर रुपए नहीं लौटा रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने पर रजा हुसैन के मित्र डीकेएम सर्कल निवासी मुस्तकिन ने रुपए लौटाने की गांरटी ली थी। उसके बाद से खालिद मुस्तकिन से रुपए की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर खालिद ने मुस्तकिन से मोबाइल फोन छीन लिया था। रविवार रात करीब ग्यारह बजे मुस्तकिन अपने मित्रों रजा हुसैन, फैजल, अरबाज व उवैश के साथ अपना मोबाइल लेने के लिए पखालीवाड़ मस्जिद के पास पहुंचा। वहां खालिद उसके साथियों के साथ मौजूद था। मुस्तकिन ने मोबाइल मांगा तो खालिद ने लौटाने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया। जिसमें रजा हुसैन व खालिद के गुट का शोएब अंसारी जख्मी हो गए। अस्पताल में रजा हुसैन की मौत हो गई। पुलिस ने अशरफ, आसिफ व शहबाज को गिरफ्तार कर लिया।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...